पटना यूनिवर्सिटी में भारी हंगामा हुआ है। छात्रों ने खूब कुर्सी उठा पटक की है। दरअसल, प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान बवाल हो गया जिसके बाद छात्र आपस में भिड़ गये। दो गुटों की झड़प में खूब कुर्सियां चली। सेंट्रल पैनल के ज्यादातर उम्मीदवार डिबेट में नहीं पहुंचे थे, जिस वजह से JDU ने इसका विरोध किया।
दरअसल, 7 दिसंबर को पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होने वाला है। जिसे लेकर आज गुरुवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट रखा गया था। जिसमें जमकर हंगामा हुआ है। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुँच गई है। वहीँ, कुछ छात्र घायल भी बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बुधवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद छात्र राजनीति गरम हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में देर की तो छात्रों ने थाने पर हंगामा कर दिया। घंटों कोतवाली में धक्का-मुक्की होती रही। काफी दबाव के बाद पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
इस घटना के बाद आक्रोश की आग में जल रहे छात्रों में फिर बवाल होने की आशंका बन रही है। हालांकि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और छात्रों के गुटों की खुफिया निगरानी की जा रही है।