बिहार में बढ़ी हुई प्याज की कीमतों पर अब आरोप प्रत्यारोप होने लगा है। मधेपुरा के पूर्व सांसद और जाप के मुखिया पप्पू यादव पटना बीजेपी ऑफिस के सामने ही प्याज बेच रहे हैं। 35 रुपये किलो। और अगर आप बीपीएल रेखा से जुड़े हैं। आपके घर में शादी है तो फिर 35 रुपये में 10 किलो प्याज भी आपको मिल जाएगा। अब इसी बात पर बीजेपी में बौखलाहट बढ़ गई है। बीजेपी ने पप्पू यादव को नौटंकीबाज कह डाला है।
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि पप्पू यादव के इस काम के बाद जब मीडिया वाले भाजपा से रिएक्शन लेने पहुंचे तो वहां पर मुख्य प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी राजनीतिक जमीन खो बैठे हैं। उनके पास कुछ बचा नहीं हैं। यही वजह है कि उन्होंने प्याज बेचना शुरू कर दिया है। प्रेम रंजन यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अभी वो आलू भी बेचेंगे।