बिहार के बक्सर जिले से अभी- अभी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बार फिर अपराधियों ने हैवानियत की हद पार की है। बता दें कि युवती के साथ पहले रेप किया गया। जिसके बाद अपराधियों के उसकी हत्या कर शव को जला दिया। पुलिस ने युवती के शव को अधजली अवस्था में बरामद किया गया है।
बता दें कि घटना बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र की है। वही युवती का शव इटाढी थाना के कुकुढा बधार से मिला शव मिलने के बाद इलाके में दहसत का महौल बना हुआ है। जानकारी अपराधियों ने अनुसार अपराधियों ने युवती के साथ पहले रेप किया और उसके बाद उसे गोली मार दिया। मौत के बाद अपराधियों ने शव को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने युवती के अधजले शव को बरामद कर लिया है। अभी मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।