जिले में रेप जैसी शर्मसार घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के कैमूर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है। एक बार फिर नाबालिग रेप की घटना सामने आई है। भाई- बहन के रिश्ते को तार-तार करते हुए एक युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ अपने ही घर में बंधक बनाकर रखा और रेप की घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि उसके बाद आरोपी युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई और मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। और छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कैमूर में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप
कैमूर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले कैमूर जिले के मोहनिया गांव में गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया था। अपराधियों ने नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि चार युवकों ने चलती कार में गैंगरेप किया था। अपराधियों ने बच्ची को लिफ्ट देने के लालच में कार में बैठा लिया। जिसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पूरी घटना का वीडियो को उन लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।