महंगाई के इस दौर में अब रसोई गैस (LPG Cylinder Rates) के लिए भी आपको पहले से अधिक खर्च करने होंगे। आज 2019 के अंतिम माह की शुरुआत में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के भाव में इजाफा हुआ है। 1 दिसंबर 2019 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले माह के मुकाबले राजधानी दिल्ली में 14।2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का भाव 13।50 रुपये बढ़ गया है।
दिसंबर माह में दिल्ली में अब गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर खरीदने के लिए आपको 681।50 रुपये के मुकाबले 695 रुपये प्रति सिलेंडर खर्च करने होंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में सबसे अधिक 19।50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में पहले एक सिलेंडर का भाव 706 रुपये था जोकि अब बढ़कर 725।50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।
इसी प्रकार चेन्नई में भी सिलेंडर का भाव पहले के मुकाबले 18 रुपये महंगा हो गया है। चेन्नई में जो सिलेंडर पहले 696 रुपये के भाव से बिक रहा था, वो अब बढ़कर 714 रुपये प्रति सिलेंडर के भाव हो गया है।
आर्थिक राजधानी मु्ंबई की बात करें तो यहां भी प्रति सिलेंडर 14 रुपये का इजाफा हुआ है। मुंबई में जो सिलेंडर पहले 651 रुपये के भाव से मिल रहा था, वो अब 14 रुपये महंगा होकर 665 रुपये प्रति सिलेंडर के स्तर पर चला गया है।