हाजीपुर में बच्चों की हाजिरी बनाने वाले ही गुरु जी ख़ुद की हाजरी बनाने के विवाद में उलझ गए ।इसका पूरा वाकया किसी ने मोबाइल में वीडियो बना कर वायरल कर दिया । यह घटना देसरी प्रखंड के भटौलीया हाई स्कूल की है जहाँ दो शिक्षक अटेंडेंस बनाने को लेकर उलझ कर गुथमगुथी करने लगे । इसी बीच विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने मामला को शान्त करवाया।
इस वायरल वीडियो का सच बताया गया है कि शिक्षक संजीव कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिन्हें प्रधानाचार्य ने उनकी उपस्थिति पंजी में अनुपस्थिति कर दिया जब प्रधानाचार्य ने अपनी प्रभार किन्ही शिक्षक को सौंप कर विद्यालय के कार्य से बैंक और अन्य कार्यों के लिए निकले हुए थे।
वही अगले दिन विद्यालय पहुंचे तो उनकी अनुपस्थिति दर्ज पाई गई और प्रचार्य द्वारा पता करने पर मालूम हुआ कि संजीव कुमार द्वारा अनुपस्थिति कर दी गई हैं इस सम्बंध में चिन्हित शिक्षक से पूछताछ करने पर शिक्षक संजीव ने रजिस्टर फाड़ने के लिए प्राचार्य शिक्षक हेमंत कुमार से रजिस्टर छीना झपटी कर रहे थे जो पूर्व में भी दो रजिस्टर इसी सम्बंध में फाड़ चुके थे।