लगता है टाइम पत्रिका वालों ने अपने ही घर में जमा “हाउडी मोदी” की भीड़ का कोई असर नहीं लिया। पत्रिका की साल भर के सबसे असरदार 100 शख़्सियतों की फ़ेहरिस्त में चीन के रहनुमा सी जिंपींग और पाकिस्तान के इमरान ख़ान मौजूद हैं, पर हमारे प्रधानमंत्री नहीं। माजरा क्या है?
अमरीका से निकलने वाली पत्रिका ‘टाइम’ ने 2019 के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं है। लेकिन भारत के चिर प्रतिद्वंदी और पड़ोसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम इसमें शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे साल इस सूची में जगह नही बना पाए हैं। उन्हें 2017 में इस सूची में तीसरे नंबर पर रखा गया था। उस साल अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पांचवे नंबर था। यानी की नरेंद्र मोदी से पीछे।
इस सूची में शामिल राजनेताओं की सूची में पहले नंबर अमरीका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की नाम है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया बुधवार को शुरू की है। यह तीसरा मौका है जब महाभियोग की कार्रवाई को टीवी पर लाइव दिखाया जा रहा है।
दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों सूची के राजनेताओं वाले सेक्शन में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम दूसरे नाम पर है। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को लेकर दुनिया को आगाह करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता 13 साल ग्रेटा थैनबर्ग तीसरे नंबर हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस सूची में 25वें नंबर पर हैं।