गाजियाबाद के तेज तर्रार एसएसपी श्री सुधीर कुमार सिंह ने वो कमाल कर दिया जिसके लिये पुलिस हमेशा सोचती रहती है । इन्होंने एक ऑपरेशन चलाया है, ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ । इसके तहत जिले के सभी अपराधियों को पकड़ना और उन्हे उचित सजा दिलवाना था ।
इस ऑपरेशन के तहत सुधीर कुमार सिंह ने 12 घंटे के अंदर 143 अपराधियों को पकड़ लिया है । इसके लिये उन्होंने पुलिस थाने के हिसाब से अपराधियों की लिस्ट निकाली और उन्हे पकड़ना चालू किया है । उनका कहना है कि हमने 200 अपराधियों की लिस्ट बनाई है और अगले 24 घंटे में उन्हे पकड़ने का लक्ष्य रखा है ।
Ghaziabad: Police nabbed 143 criminals in 12 hours, in an operation conducted last night. Sudhir Kumar Singh, SSP Ghaziabad (Pic 3) says,”We planned ‘Operation All Out’ for which a list of about 200 criminals was prepared police station wise&different teams were made for it.” pic.twitter.com/FDYqabCNVm
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2019
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले ही इन्होंने भ्रष्ट थानेदारों को तैनाती देने के लिए आला अधिकारियों को घेरा था । इनके पीआरओ ने एक वॉट्सएप ग्रुप में मैसेज पोस्ट कर ये आरोप लगाए थे, उसके बाद एसएसपी एक्शन में आ गए हैं । एसएसपी ने उस मामले की जांच के आदेश देने के अगले ही दिन भ्रष्टाचार के आरोपी पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित कर दिया है ।