महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन के बाद उनके प्रति शोक संवेदनाओं का तांता लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने बिहार का नाम रोशन किया है। वे बिहार के प्रति निष्ठावान व्यक्ति थे। निधन के बाद राज्य सरकार ने एक चिठ्ठी जारी किया है। इसमें यह लिखा है कि वशिष्ठ नारायण सिंह को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ वशिष्ठ नारायण सिंह का अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कि तकरीबन 40 साल से मानसिक बीमारी सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पटना के एक अपार्टमेंट में गुमनामी का जीवन बिता रहे थे। मौत से कुछ दिनों पहले तक भी किताब, कॉपी और एक पेंसिल उनकी सबसे अच्छी दोस्त रहीं।