अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से प्रदूषण को लेकर भारत को निशाने पर लिया है। भारत के कई हिस्सों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है और राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि लॉस ऐंजिलिस में भारत से गंदगी आ रही है।
इकनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क में लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ”भारत, चीन और रूस की गंदगी बहती हुई लॉस ऐंजिलिस तक पहुंच रही है। आपको पता है कि यहां एक समस्या है। तुलनात्मक रूप से हमारे पास ज़मीन का छोटा टुकड़ा है। अगर आप चीन, रूस और भारत जैसे और देशों से तुलना करें तो ये सफ़ाई और धुआं को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। ये अपनी गंदगी समंदर में डाल रहे हैं और बहते हुए लॉस ऐंजिलिस तक पहुंच रही है।
कहा जा रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप कथित ग्रेट पैसिफिक गार्बेज पैच यानी जीपीजीपी का हवाला दे रहे थे। इसे पैसिफिक ट्रैश वोर्टेक्स भी कहा जाता है। नौवाहनों की ये गंदगी समंदर के ज़रिए हवाई और कैलिफ़ोर्निया तक पहुंचती है।
इनमें प्लास्टिक, केमिलकल अवशेष के साथ अन्य तरह की गंदगी पहुंचती है। हालांकि कई विश्लेषकों का मानना है कि ये गंदगी भारत से नहीं बल्कि चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस से पहुंच रही है क्योंकि जीपीजीपी का प्राथमिक स्रोत भारत नहीं है।
ट्रंप अमरीका को ज़मीन का छोटा टुकड़ा कह रहे हैं जबकि दुनिया का यह चौथा सबसे बड़ा देश है जो कि भारत से चार गुना बड़ा है।