इसरो का चंद्रयान-2 चन्द्रमा की सतह के बारे में जानकारी लगातार भेज रहा है। हाल ही में इसके मिशन पेलोड की भेजी हुई एक तस्वीर को अंतरिक्ष एजेंसी ने जनता के साथ साझा किया है। ट्विटर पर शेयर की गई यह तस्वीर चाँद के लिंडरबर्ग नामक इलाके के पास के विशालकाय गड्ढे (क्रेटर) की है।
इसरो ने लिखा, “एक नज़र डालिए चंद्रयान-2 के टीएमसी-2 से बनाई गई क्रेटर की 3-D तस्वीर पर।”
#ISRO
Have a look of 3D view of a crater imaged by TMC-2 of #Chandrayaan2. TMC-2 provides images at 5m spatial resolution & stereo triplets (fore, nadir and aft views) for preparing DEM of the complete lunar surface.For more details visit https://t.co/urlZqzg3Gw pic.twitter.com/VBvUeH1L8s
— ISRO (@isro) November 13, 2019
इस तस्वीर के अलावा एजेंसी ने चंद्रयान-2 के एक दूसरे हिस्से टेरेन मैपिंग कैमरा-2 (टीएमसी-2) से चाँद की सतह के बारे में मिली जानकारी भी जारी की है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार टीएमसी-2 चंद्रयान-1 पर भेजे गए कैमरे टीएमसी-1 का फॉलो-ऑन है।
इस तस्वीर के स्पष्टीकरण में इसरो ने बताया कि सतह से 100 किलोमीटर ऊपर से ली गईं ये तस्वीरें पूरे चाँद की सतह का डिजिटल एलिवेशन मॉडल (डीईएम) बनाने में काम आएँगी। गौरतलब है कि इसरो ने चंद्रयान-2 को चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतारा था, जिस जगह पर अभी तक कोई और मिशन नहीं भेजा गया था और अतः यह हिस्सा अपेक्षाकृत रूप से कम जाना हुआ है।
जारी तस्वीरों में अंतरिक्षीय उल्का आदि पिंडों की मार से चाँद पर बने क्रेटरों के अलावा लावा से बनी हुई कई तरह की संरचनाएँ जैसे रिल्स, ग्रेबेन स्ट्रक्चर्स आदि के अलावा भविष्य में रिहाइश की संभावना वाली लावा ट्यूब्स भी दिखाई गईं हैं।