अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर असदुद्दीन औवेसी की प्रतिक्रिया आ गई है। औवेसी ने कहा है कि हम अपने लीगल हक के लिए लड़ रहे थे, हम 5 एकड़ जमीन के लिए नहीं। हमको किसी के भीख की जरूरत नहीं है। अगर मैं सिर्फ हैदराबाद में घूम जाऊं तो कई एकड़ मिल जाएंगे।
“Our fight was for justice and legal rights. We don’t need 5-acre land as a charity.” – @aimim_national President and Hyderabad MP @asadowaisi pic.twitter.com/x1CLrbZmFT
— AIMIM (@aimim_national) November 9, 2019
औवेसी ने कहा कि कांग्रेस ने अपना असली रंग दिखाया है। यदि 1949 में कांग्रेस ने दरवाजे नहीं खोले होते तो वहां मूर्तियां नहीं रखी जातीं और राजीव गांधी ने ताला नहीं खुलवाया होता तो मस्जिद आज वहीं होती। यदि नरसिंहा राव ने मस्जिद टूटते वक्त अपने संविधानिक दायित्वों का पालन किया होता तो भी आज मजिस्द वहीं होती।
उन्होंने कहा कि हमें 5 एकड़ जमीन वाले फैसले को रिजेक्ट करना चाहिए। मस्जिद के लिए जमीन खरीद सकते हैं। आवैसी ने कहा- पर्सनल लॉ बोर्ड के वकीलों ने कहा हम इस फैसले से खुश नहीं हैं। कांग्रेस और संघ की साजिश थी कि मस्जिद गिराई गई। पर्सनल लॉ की मीटिंग होगी जो भी फैसला लिया जाएगा सभी को मंजूर होगा।