भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में थे। राजधानी के बापू सभागार में भाजपा के कद्दावर नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में एम्स को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में दो-दो एम्स बनने जा रहा है। इस दौरान उन्होने पाकिस्तान पर भी जमकर निशाना साधा।
बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज पटना (Patna) दौरे पर हैं। वो पटना मे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर पटना पहुंच रहे जेपी नड्डा ने पटना के ही बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र न्यास समिति की तरफ से आयोजित पुण्यतिथि समारोह में शिरकत किया।
नड्डा ने कहा कि कैलाशपति मिश्रा जी नींव के पत्थर हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ा था। पिछड़े वर्ग की लड़ाई को कैलाश जी ने लड़ा वो आरक्षण के लिए चट्टान बनकर डटे रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी विपक्षी पार्टी नम्बर दो के लिए लड़ती है। 54 दिनों में हम 11 करोड़ से 17 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार ने सदस्यता अभियान में बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि जब मैं एवीबीपी में था तो लोगों ने कहा कि बिना जाति की राजनीति नहीं हो सकती। जब मैं हिमाचल गया तो कांग्रेस ने कहा कि पावर के बिना राजनीति नहीं हो सकती। वाम पन्थ के लोग कहते थे कि लाल क्रांति के बिना कुछ नही हो सकता है लेकिन बीजेपी सभी मिथ्या को तोड़ दिया।
इस पुण्यतिथि समारोह में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। नड्डा के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित बिहार के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।