बड़ी खबर बैंक से जुड़े फ्रॉड की है । सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक साथ 169 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है । सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए देश के 169 लोकेशन्स पर छापेमारी की है।
बता दें कि सीबीआई की टीम आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादर नागर हवेली के 169 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है।
इस दौरान फ्रॉड केस से जुड़े सबूतों की तलाश की जा रही है। सीबीआई ने 7 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में 35 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है।