एयरटेल और रिलायंस जियो की लड़ाई जगजाहिर है। एयरटेल ने हाल ही में अपने ब्रॉडबैंड प्लान अपडेट किए हैं। वहीं अब एयरटेल ने Airtel Xstream Fibre के तहत बड़ा ऑफर पेश किया है। बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम कंपनी का ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है।
एयरटेल एस्कट्रीम फाइबर के जरिए लोगों को 100एमबीपीएस तक की स्पीड मिल रही है। ऐसे में एयरटेल एक्सट्रीम का सीधा मुकाबला जियो फाइबर से है। अब एयरटेल ने पने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए 299 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान में पूरे महीने तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। हालांकि आपको बता दें कि यह पैक एक एड ऑन पैक है यानी किसी अन्य प्लान के साथ आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि आपने एयरटेल ब्रॉडबैंड का बेसिक यानी 799 रुपये वाला प्लान लिया है और आपका डाटा खत्म हो गया है तो आप 299 रुपये का एड ऑन पैक खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको अनलिमिटेड डाटा (3.3TB) मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान के तहत ग्राहकों को 100एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी।