गृह मंत्रालय ने शनिवार को दो नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नक्शा जारी किया। इसके साथ ही भारत का नया राजनीतिक मानचित्र भी सामने आ गया। नए नक्शे के मुताबिक, पाक के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिले को जम्मू-कश्मीर में शामिल किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इन दोनों जिलों को मिलाकर कुल जिलों की संख्या 22 होगी।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन कानून 31 अक्टूबर को पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर प्रभाव में आया। उन्हें आजादी के बाद करीब 560 रियासतों को भारत में विलय कराने का श्रेय दिया जाता है। इसके लागू होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्रशासित प्रदेश अस्तित्व में आ गए। इससे देश में राज्यों की संख्या घटकर 28 रह गई और केंद्रशासित प्रदेश की संख्या बढ़कर नौ हो गई। इसी दिन गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल पद की शपथ ली थी और राधा कुमार माथुर लद्दाख के उपराज्यपाल पद की शपथ ली थी।
क्षेत्रफल की दृष्टि से लेह भारत का सबसे बड़ा जिला
1947 में जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्व के जम्मू और कश्मीर राज्य में 14 जिले कठुआ, जम्मू, ऊधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामुला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास और ट्राइबल टेरिटॉरी शामिल थे। 2019 तक पूर्व जम्मू और कश्मीर की राज्य सरकार ने इन 14 ज़िलों के क्षेत्रों को पुनर्गठित करके 28 जिले बना दिए थे। वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुकाबले लद्दाख का क्षेत्रफल बड़ा है लेकिन उसके पास केवल दो जिले लेह और कारगिल हैं। लद्दाख का लेह जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला होगा।