साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह शुभमन गिल को टेस्ट टीम में पहली बार मौका मिला है.
ये टेस्ट सीरीज़ भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था और 120 प्वाइंट्स हासिल किए थे. टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में इंडिया अभी टॉप पर है.
साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और शुभमन गिल.
चीफ सेलेक्टर ने रोहित और धोनी को लेकर क्या कहा?
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि वे रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका देना चाहते हैं. एमएसके प्रसाद ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कोई अपडेट नहीं है. धोनी के रिटायर होने की ख़बरें गलत हैं.
पिछले 7 टेस्ट मैच में केएल राहुल एक बार भी फिफ्टी तक नहीं पहुंच सके हैं. टीम में चुने जाने से पहले भी यह कहा जा रहा था कि हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. जिन शुभमन गिल को टीम में चुना गया है, उनको लेकर कभी विराट कोहली ने कहा था – मैंने उसे नेट्स पर बैटिंग करते हुए देखा है. 19 साल की उम्र में मैं उसके 10 फीसदी के बराबर भी नहीं था.
गिल अब 20 साल के हो गए हैं. गिल को न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के 2 वन-डे मैच में मौका मिला था जिसमें वह सिर्फ 16 रन बना सके थे. अब उन्हें टेस्ट सीरीज़ में चुना गया है. गिल का फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 14 मैच में 72.15 की औसत से 1443 रन बनाए हैं.
इंडिया- साउथ अफ्रीका का टेस्ट शेड्यूल
टी-20 सीरीज़ के बाद इंडिया और साउथ अफ्रीका 3 टेस्ट मैच खेलेंगे. तीन टी-20 मैच 15 से 22 सितंबर के बीच खेले जाएंगे.
पहला मैच: 2-6 अक्टूबर
दूसरा मैच: 10-14 अक्टूबर
तीसरा टेस्ट: 19-23 अक्टूबर