वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मिलेनियल्स वाला बयान. बहुत वायरल हो रहा है. कई तरह के मीम बन रहे हैं सोशल मीडिया पर. अब कांग्रेस ने भी सोचा कि बहती गंगा में हाथ धो लिया जाए और थोड़ी क्रिएटिविटी दिखा दी जाए. इसलिए अपने ट्विटर अकांउट पर निर्मला के कई सारे मीम्स एक के बाद एक पोस्ट कर डाले.
कुछ पोस्टर्स डाले. जिनमें निर्मला की तस्वीर बनी हुई है. और मिलेनियल्स वाले बयान पर जोक लिखा गया है. एक फोटो पर लिखा कि बेरोजगारी इसलिए ज़्यादा है, क्योंकि मिलेनियल्स नेटफ्लिक्स देखकर चिल करना पसंद कर रहे हैं. इसी तरह के चार-पांच मीम्स पोस्ट किए. इनमें से एक मीम कांग्रेस पर बहुत भारी पड़ गया. इस मीम में निर्मला की तस्वीर लगाकर लिखा गया है, ‘इनरवियर्स की बिक्री इसलिए घट रही है, क्योंकि ‘जॉकी’ और ‘कुछ नहीं’ में से मिलेनियल्स ‘कुछ नहीं’ वाला ऑप्शन चुन रहे हैं.’ ये देखिए वो मीम-
इसके जवाब में लोगों ने कई सारे मीम्स पोस्ट कर डाले. एक यूज़र ने एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें राजीव गांधी की फोटो लगी हुई है. और लिखा है, ‘बोफोर्स कमिशन इसलिए कम है क्योंकि मिलेनियल्स को मिडलमेन पसंद नहीं हैं.’
अब जानिए कि निर्मला ने आखिर कहा क्या था?
ऑटो सेक्टर में मंदी की खबरें चल रही हैं. अगस्त में बिक्री में रिकॉर्ड गिरावट हुई है. आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2019 में गाड़ियों के 18, 21, 490 यूनिट ही बिके हैं. पिछले साल के मुकाबले 23.55 फीसद की गिरावट आई है बिक्री में. ये डेटा जो है, वो SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) ने दिया है. इस गिरावट पर निर्मला ने कहा था,
‘कुछ स्टडीज़ हमें बताती हैं कि मिलेनियल्स का माइंडसेट ऐसा है कि वो गाड़ी खरीदकर उसकी ईएमआई देने के बजाए ओला,उबर या मेट्रो लेना पसंद करते हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर को प्रभावित करने वाले बहुत से कारक हैं. हम उनकी समस्या सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’
बस. इसी बयान के बाद से मिलेनियल्स पर जोक बनने लगे. मीम्स बनने लगे. कांग्रेस ने भी यही किया.