डिजिटल इंडिया के नारे के साथ ऑनलाइन मार्केटिंग की भी डिमांड बढ़ी है। गांव-गांव लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। इससे कुछ स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। उनके ग्राहक ऑनलाइन चले जा रहे हैं।
ऐसे में देवाशीष गोयल ने एक पहल की है। उन्होंने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए स्थानीय दुकानदार आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म से मार्केटिंग कर सकते हैं। एक साल के अंदर उन्होंने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है।
28 साल के देवाशीष का कहना है कि वह इंजीनियरिंग करने के बाद एक स्टार्टअप से जुड़ गए थे। 5 साल तक वहां काम किए। वहां टेक्नॉलजी और मार्केटिंग को समझे। अब वह खुद का स्टार्टअप तैयार कर दिए हैं।
उनका कहना है कि कोरोना के दौरान ऑनलाइन कंपनियां मार्केटिंग करना चाह रही थीं। इससे छोटे दुकानदारों का धंधा बंद हो गया। अगस्त 2020 में उन्होंने छोटे दुकानदारों से कॉन्टेक्ट किया। उनकी दिक्कतें समझ सहूलियत के हिसाब से ऐप बना दिए। इसका नाम रखें ohlocal।
स्टार्टअप तैयार करने और ऑफिस के लिए सेटअप जमाने में उनके 10 से 15 लाख रुपये खर्च हो गए। फिल्ड विजिट किए और अब मेरठ, नोएडा, गुरुग्राम सहित कई शहरों में दुकानदार उनसे जुड़ गए हैं। सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस के हैं।