मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया। 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा। हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं, वैसे तो तेजश्वी ही बुखाड़ छोड़ा दिया है बाकी जो कुछ बच गया है उसका विसर्जन करने के लिये हम आ गए है.
जेल के अंदर और बाहर रहकर बातें करते रहते हैं, काम में इनकी दिलचस्पी नहीं रही, सिर्फ जुबान चलाते हैं… सीएम नीतीश के निशाने पर लालू : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर उनपर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग प्रचार पाने के लिए बोलते रहते हैं। राज करने का मौका मिला तो वे कुछ नहीं किये। उनलोगों का काम सिर्फ बोलते रहना है। हम इन बातों का कोई महत्व नहीं देते हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव के प्रचार से लौटने पर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के बीच हमलोगों को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दोनों सीटें जीतने के लालू प्रसाद के दावे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दावा करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं है। लोग जेल के अंदर और बाहर रहकर बातें करते रहते हैं। कांग्रेस के बिहार प्रभारी पर लालू प्रसाद द्वारा की गयी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इन सब बातों का नोटिस नहीं लेते हैं। काम में इनकी कभी दिलचस्पी नहीं रही है। सिर्फ जुबान चलाते रहते हैं।
कुशेश्वरस्थान में सड़क की खराब हालत को लेकर राजद के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राज में पहले सड़क की हालत कितनी अच्छी थी, यह सबको पता है। अब बिहार में सिर्फ सड़कों का निर्माण ही नहीं हो रहा बल्कि उनका मेंटेनेंस भी किया जा रहा है। इसको लेकर पॉलिसी बनाई गई है। बाढ़ से बचाव एवं अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति को लेकर काफी काम किया जा रहा है। राजद के लोग अपने शासन के दौरान की स्थिति देख लें। पहले बाढ़ एवं सुखाड़ में लोगों को कोई मदद नहीं मिलती थी। बोलने से पहले लोग पहले की स्थिति को याद कर लें। पहले बिहार में मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी, अभी साढ़े छह हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। हमलोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है, जबकि कुछ लोगों के लिए निजी परिवार ही सबकुछ है। हमलोगों और उनमें यही फर्क है।