सहरसा जिले के सोनवर्षा राज में एन एच 107 के नजदीक एक कबाड़ी की दुकान में आग लगने से लाखो की संपति का नुकसान हो गया । इलाका उस द’हल गया जब कबाड़ी में रखा सिलेंडर एक-एक करके फटने लगा । ध’माके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाका थर्रा गया ।

आनन-फानन में फायर बिग्रेड को फोन किया गया । 4 दमकल की गाडि़यों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया । स्थानीय लोगों ने भी पंप सेट की मदद से आग बुझाने का प्रयास करते रहे । लेकिन बगल के गोदाम में चिप्स और कुरकुरे के पैकेट ने आग को और भड़का दिया । बहुत मुस्किल से आग पर काबू पाया गया ।
आगजनी की इस घटना से कबाड़ गोदाम, जेनरल स्टोर का गोदाम और एक लकड़ी मिल पुरी तरह स्वाहा हो गया । लाखो के संपति का नुकसान बताया जा रहा है । अभी तक आग लगने के कारनों का पता नहीं चल पाया है । प्रशासन और पुलिस के लोग रात से ही वहाँ पर मौजुद है और नुकासान की जानकारी ले रहे हैं ।