भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले एनएच-119डी का निर्माण कार्य पटना जिले में नवंबर से होगा। औरंगाबाद के आमस से दरभंगा जाने वाला यह एक्सप्रेस-वे पटना जिले के दो प्रखंडो से गुजरेगा।
इनमें फतुहा और धनरूआ प्रखंड शामिल हैं। इन दोनों प्रंखडाें के 12 मौजा की 205.26 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि किसानों को नोटिस जारी किया जा रहा है। इन किसानों को आवेदन मिलने पर मुआवजे का भुगतान शुरू किया जाएगा। इसके लिए 123.24 करोड़ की राशि मिली है।
किसानों को खाते के माध्यम से भुगतान होने के बाद एनएचएआई को जमीन हस्तांतरित होगी। भारतमाला परियोजना एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना है। इसके तहत नए राजमार्ग के अलावा उन परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा जो अबतक अधूरी हैं। नेशनल कॉरिडोर्स को ज्यादा बेहतर बनाना है। इसके अलावा पिछड़े इलाकों, धार्मिक और पर्यटक स्थल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना है।