बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की दिवाली रोशन करने की पहल की है। वह बिहार के 25 बाढ़ प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये के चेक देंगे, ताकि वे नुकसान से उबर सकें।
बिहार ने इस बार भारी बारिश और फिर बाढ़ का दंश झेला। अक्षय ने प्रभावित लोगों की सेवा की इच्छा जताई । टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गांव-गांव घूमी और ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई, जिनकी हालत काफी खराब थी। इन परिवारों के लिए अक्षय की पहल संजीवनी से कम नहीं है। इनमें पटना की रामकृष्ण कॉलोनी (बाजार समिति) के मछली का व्यवसाय करने वाले दो परिवार भी हैं। रोज औसतन छह सौ रुपये कमाने वाला यह परिवार लोगों से उधार लेकर काम चला रहा है।
प्राकृतिक आपदा के आगे हम कुछ भी नहीं। पर एक और चीज है-हमारी छोटी सी कोशिश। हमसे जो बन पड़े, जितना बन पड़े उतना तो हम करें ही। मुझे खुशी है कि ‘हिन्दुस्तान’ अखबार के जरिये बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुझे कुछ करने का मौका मिला। अगर वे अपनी जिंदगी वापस शुरू कर पाएं तो मेरे लिए इससे बड़ी बात और कुछ भी नहीं होगी। -अक्षय कुमार, अभिनेता
इसी तरह मुजफ्फरपुर के लदौर के किराना दुकानदार को भी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ। पांच सदस्यों का यह परिवार अभी कर्ज लेकर परचून की दुकान चला रहा है। वहीं, दरभंगा के कुमरौल (घनश्यामपुर) में किराना दुकान और आटा चक्की से पलने वाला 10 सदस्यों का परिवार भी कर्ज लेकर गुजारा कर रहा है। सिरसिया (हसनपुर) समस्तीपुर में 12 सदस्यों के परिवार के मुखिया आटा चक्की चलाते थे। बाढ़ से चक्की मशीन बर्बाद हो गई। वहीं, भागलपुर के मेदनीचगर (नाथनगर) का बुनकर परिवार भी पावरलूम मशीन और धागा पानी में डूबने से बर्बाद हो गया। पूर्णिया के सिमरा (टिकापट्टी) में आठ सदस्यों के परिवार के मुखिया की किराना व पान की दुकान बाढ़ में बह गई।