कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दीपावली यानी कि दिवाली का त्योहार मनाया जाता है । इस बार 27 अक्टूबर को देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा । करीब 70 साल बाद इस दिवाली ये शुभ मुहुर्त आया है । जानिये कैसे पुजा करेके माँ लक्ष्मी प्रसन्न कर सकते हैं ।
दिवाली पूजन की विधि
हिंदू धर्म में कोई भी पूजन प्रारंभ करते हुए इसकी शुरुआत गणेश पूजन से की जाती है। तो दिवाली पूजन (Diwali Pujan 2019) में सबसे पहले श्री गणेश जी का ध्यान करें। इसके बाद गणपति को स्नान कराएं। उन्हें नए वस्त्र और फूल अर्पित करें। इसके बाद देवी लक्ष्मी का पूजन शुरू करें। मां लक्ष्मी की प्रतिमा को पूजा स्थान पर रखें। मूर्ति में मां लक्ष्मी का आवाहन करें। हाथ जोड़कर उनसे प्रार्थना करें कि वे आपके घर आएं। अब लक्ष्मी जी को स्नान कराएं। स्नान पहले जल फिर पंचामृत और फिर वापिस जल से स्नान कराएं। उन्हें वस्त्र अर्पित करें। वस्त्रों के बाद आभूषण और माला पहनाएं। इत्र अर्पित कर कुमकुम का तिलक लगाएं। अब धूप व दीप जलाएं और माता के पैरों में गुलाब के फूल अर्पित करें। इसके बाद बेल पत्थर और उसके पत्ते भी उनके पैरों के पास रखें। 11 या 21 चावल अर्पित कर आरती करें। आरती के बाद परिक्रमा करें। उन्हें भोग लगाएं और पूजन के दौरान ‘ऊँ महालक्ष्मयै नमः’ मंत्र का जप करते रहें।
दिवाली 2019 : तिथि, समय और दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
हर साल कार्तिक महीने (Kartik Month) की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। आज हम आपको बताते है कि दिवाली क्यों मनाई जाती है और इसकी अहमियत (Importance Of Diwali) क्या है। माना जाता है कि दिवाली के दिन ही भगवान राम 14 सालों के वनवास पूरा कर अयोध्या नगरी वापस लौटे थे। राम के आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को दीपों से रौशन किया था।
मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरीके बहुत आसान हैं, लेकिन ज्यादतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय भी दिए गए हैं, जिन्हें करके आसानी से मां की कृपा पाई जा सकती है। लक्ष्मी कृपा पाने के इन्हीं में से कुछ चुनिंदा उपाय जानिए।
-महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जाप करेंगे तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी।
-दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें। इससे धन संबंधी सभी परेशानियां दूर होंगी।
-दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहे सभी चावल पूर्ण होने चाहिए।
-लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपनी तिजोरी में रखें।
-इस दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर दें। इससे शनि के दोष और कालसर्प दोष खत्म हो जाता है।