बिहार के वैशाली में 14 साल की मासूम लड़की की ह’त्या के बाद पूरे राज्य में आ’क्रोश का माहौल है। प्रिया ‘काल्पनिक नाम’ के साथ ब्ला’त्कार कर ह’त्या की आशंका जाहिर की गई। जिसके बाद ब’वाल मच गया है। प्रिया को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पीड़िता के घर विपक्षी दलों ने नेताओं के पहुंचने का सिलसिया लगातार जारी है। इसी बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए उनके शासनकाल को ‘रा’क्षस राज’ बता दिया है। बिहार में महिलाओं और लड़कियों के साथ ब्ला’त्कार की घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने जो आंकड़ा पेश किया है, वो काफी भ’यावह और ड’रावना है।
रविवार को सुबह 10 बजाकर 28 मिनट पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि “बिहार में हर महीने 500 से अधिक ब्ला’त्कार हो रहे हैं।” यानी की तेजस्वी के मुताबिक “बिहार में रोज औसतन 16 लड़कियों और महिलाओं के साथ ब्ला’त्कार की घटनाएं हो रही हैं।” उन्होंने कहा कि तीसरे नंबर की पार्टी जेडीयू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार में नाबालिग बच्चियों, बहनों और महिलाओं के साथ लगातार ब’र्बर अपराध बढ़ते जा रहे है और सरकार मौन है।”
मुख्य विपक्षी दल के नेता ने आगे कहा कि “बिहार में कोई बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है। 16 वर्षीय एनडीए सरकार के डबल इंजनधारी ट्रबलकारी कुकृत्यों के कारण यहाँ रा’क्षस राज स्थापित हो चुका है। प्रतिदिन एक से एक बढ़कर रुह कंपकपाने वाली ज’घन्य घटनाएँ सुनने को मिलती है। अपराधियों को सरकार खुलेआम बचाती है।”
तेजस्वी ने कहा कि “नीतीश सरकार बला’त्कारियों की संरक्षक है। प्रतिदिन सैकड़ों माताओं-बहनों की अस्मत लूट जाती है लेकिन कहीं कोई कारवाई नहीं। अ’पराधियों में कहीं कोई खौ’फ़ नहीं। माननीय गृहमंत्री सह मुख्यमंत्री, बिहार के नेतृत्व में पुलिस शराबबंदी के नाम पर अपनी लूट में मस्त और व्यस्त है।” गौरतलब हो कि पिछले साल दिसंबर महीने में राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो की तर्ज पर राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा तैयार क्रा’इम इन बिहार-2019 के रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में सूबे में ब्ला’त्कार की 730 घटनाएं सामने आईं। इससे पहले साल 2018 में 651 मामले सामने आए थे।