इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अवैध बालू खनन मामले में निलंबित आइपीएस अधिकारी और भोजपुर के एसपी रहे राकेश कुमार दुबे के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है। बिहार से लेकर झारखंड तक आईपीएस राकेश कुमार दुबे के ठिकानों पर पुलिस की रेड पड़ी है।
आर्थिक अपराध इकाई ने आईपीएस राकेश कुमार दुबे के चार ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि बिहार के दो और झारखंड के दो ठिकानों को खंगाला जा रहा है। पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के गांधी पार्क स्थित आवास और पटना के ही अभियंतानगर जलालपुर में सुदामा पैलेस में ईओयू की टीम जांच-पड़ताल कर रही है।
वहीं दूसरी ओर दो टीम झारखंड के जसीडीह स्थित निलंबित एसपी के पैतृक गांव सिमरिया और जसीडीह के ही सचिन रेसीडेंसी होटल में भी छापेमारी कर रही है। बताया गया कि राकेश दुबे अपने आवास पर उपस्थित नहीं हैं। वे कहीं बाहर निकले हैं।
गौरतलब हो कि राकेश कुमार दुबे को बिहार पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रमोशन होने के बाद पहली बार भोजपुर जिले का एसपी बनाया गया था। लेकिन इसके बाद उनको बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। और उनके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया।
भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे को बालू के अवैध धंधे से जुड़े होने के आरोप में निलंबित किया गया था। आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार केस नंबर 17/21 अंडर सेक्शन 13(2)आर डब्ल्यू 13(1)(बी) पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भोजपुर के डीटीओ रहे एक अधिकारी के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इसके पहले आरा और पालीगंज के निलंबित एसडीपीओ, रोहतास, डेहरी के एसडीओ और एक मोटरयान निरीक्षक के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। मालूम हो कि बालू के अवैध खनन मामले में जुलाई में 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया गया था। इनमें राकेश दुबे पहले आइपीएस अधिकारी हैं, जिनके ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी हो रही है।