देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का रिजल्ट जारी हो गया है। मंगलवार की आधी रात जेईई मेन का रिजल्ट जारी हुआ। रात के तकरीबन 1:15 बजे रिजल्ट जारी हुआ। जेईई मेन की परीक्षा में कुल 44 छात्र ऐसे रहे हैं जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल किया। कुल 18 छात्रों को पहली रैंक मिली है, जिनमें बिहार के वैभव का नाम भी शामिल है।
टॉपर लिस्ट के 18 छात्रों में 3 राजस्थान से हैं। राजस्थान से सिद्धांत मुखर्जी, मृदुल अग्रवाल और अंशुल वर्मा टॉपर की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा छात्र आंध्र प्रदेश के हैं। आंध्र प्रदेश के कुल 4 छात्रों ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है जबकि बिहार के अलावे चंडीगढ़ के एक, पंजाब के एक, कर्नाटक के एक, महाराष्ट्र के एक छात्र को टॉपर लिस्ट में जगह मिली है। दिल्ली के 2 छात्रों ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है जबकि यूपी के दो, राजस्थान के दो, तेलंगाना के दो छात्रों को टॉपर लिस्ट में जगह मिली है।
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बीती रात रिजल्ट जारी होने की जानकारी साझा की। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेईई मेन 4 दफे आयोजित किया गया। छात्रों को अपना स्कोर को बेहतर करने का मौका मिला। पहली परीक्षा फरवरी दूसरी मार्च महीने में हुई थी। जबकि तीसरा चरण अप्रैल और मई में होना था लेकिन दूसरी लहर के कारण इसे बाद में टाल दिया गया। तीसरी परीक्षा जुलाई महीने में और चौथी अगस्त से सितंबर के बीच हुई और अब नतीजे सामने आ गए हैं।