अगर आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( Chhattisgarh Public Service Commission, CGPSC) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 595 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीजीपीएससी प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होगी।
इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 13 सितंबर 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2021
सीजीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि, आवेदक 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करते वक्त बस नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार, प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अतिरिक्त योग्यता के साथ उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए। इसके साथ ही रिसर्च का रिकॉर्ड भी होना चाहिए। वहीं आवेदकों को 31 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए और 1 जनवरी 2021 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 400 रुपये अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को देने होंगे।
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन CGPSC के मुताबिक साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उनके उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।
प्रोफेसर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे लेवल-14, (पे बैंड रु. 37400-67000+ एजीपी 10000) के आधार पर किया जाएगा। वहीं इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।