इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा-गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग, मौलिक अधिकार मिले । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए। गोहत्या के एक आरोपी को जमानत देने से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा, “गोमांस खाना किसी का मौलिक अधिकार नहीं हो सकता। यह समय की मांग है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए और गो रक्षा को हिंदुओं का मौलिक अधिकार बनाया जाए।
‘ गोहत्या के आरोपी जावेद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस यादव ने कहा, मौलिक अधिकार केवल गोमांस खाने वालों का ही नहीं है, बल्कि उनका भी है जो गाय की पूजा करते हैं और आर्थिक रूप से गाय पर निर्भर हैं। उन्हें भी सार्थक जीवन जीने का अधिकार है। गोमांस खाना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है। जस्टिस यादव ने कहा, “गोरक्षा किसी धर्म से जुड़ा विषय नहीं है। संस्कृति की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।