इंजीनियर बोले- हकीकत यदि खोल दी तो पटना तक विस्फोट हो जाएगा, अभियंता के ठिकाने से अब तक मिले 67 लाख, दूसरे दिन भी पूछताछ । इंजीनियर ने कहा-अभी इस मानसिक स्थिति में नहीं कि बयान दे सकूं।
घूस में कमाए 18 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार ने पूछताछ में अधिकारियों से कहा कि यदि उसने हकीकत खोल दी तो पटना तक विस्फोट हो जाएगा। दो दिनों से उससे इनकम टैक्स, ईओयू व पुलिस अधिकारी मैराथन पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान उसके दरभंगा स्थित अावास पर की गई छापेमारी में भी 49 लाख रुपए बरामद हुए। लेकिन, उसने अब तक अपना मुंह नहीं खोला है। पटना तक विस्फोट की बात पर चौंके अधिकारियों ने उससे कहा कि विस्फोट होता है तो होने दो, तुम तो नाम बताओ। इस पर उसने कहा कि वह अभी इस मानसिक स्थिति में नहीं है कि बयान दे सके। अब तक की पूछताछ में पुलिस को लगा है कि वह इस फील्ड का मंझा हुआ खिलाड़ी है। इसलिए उससे मुंह खोलवाना मुश्किल हो रहा है। लिए उससे मुंह खाेलवाना मुश्किल हो रहा है। एएसपी ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है।
वहीं रविवार को अभियंता ने इसके लिए वर्क कल्चर को दोष दिया था। इंजीनियर ने कहा था कि वर्तमान में जाे माहौल है, उसमें मजबूरन रुपए लेने पड़ते हैं। प्रखंड स्तर पर तैनात इंजीनियर से लेकर पटना तक कौन है जो रुपए नहीं ले रहा है और जो नहीं लेते हैं, क्या वह चैन से नौकरी भी कर पा रहे हैं? गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अधीक्षण अभियंता का मोबाइल जब्त कर लिया था। तब इंजीनियर ने सरोज के मोबाइल से पत्नी को फोन कर पटना स्थित आवास से कैश, गहने व प्रॉपर्टी के कागजात हटा लेने के लिए कहा था।