पेंशन मतलब बुढ़ापे की लाठी। अभी तक तो सबने यही जाना है। पर LIC की इस स्कीम ने 40 की उम्र में ही पेंशन देना शुरू कर दिया है। इस स्कीम के तहत आपको रिटायरमेंट की एज यानी 60 साल का होने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। LIC ने सरल पेंशन स्कीम लॉन्च की है।
इस स्कीम की खास बात ये है कि, एक बार में राशि जमा कर चाहें तो 40 की उम्र से ही पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं। योजना में ये शर्त है कि मंथली की बजाय एक बार में राशि देनी होगी। ये पेंशन पॉलिसी लेने वाले को आजीवन मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान को लेने वाले को लोन चाहिए तो इसके ही बिहॉफ पर पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद लोन की सुविधा भी मिलेगी।
एलआईसी ने जो सरल पेंशन योजना की शुरूआत की है। इसमें वो सारे फीचर हैं जो इससे पहले वाले प्लान में नहीं थे। यानी की आप 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिलेगा। यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जा रहा है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।
यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है, तो अपको सालाना 50250 रुपए यानी मंथली 4187 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे, जो आजीवन मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए, क्योंकि आपको पैसे की जरूरत है, तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है। यदि आपको ये प्लान लेना है तो LIC की वेबसाइट या दफ्तर में जाकर इसकी पूरी डिटेल जरूर ले सकते हैं। ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।