बिहार के भागलपुर में एक महिला कॉलेज है । यू तो यह कॉलेज भागलपुर और आसपास की लड़कियों के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये प्रसिद्ध है । लेकिन हाल में ही यह कॉलेज अपने तालिबानी फरमान के कारण चर्चा में है । जिसका अब विरोध भी होना शुरू हो गया है ।
दरअसल, भागलपुर के प्रतिष्ठित और एकमात्र महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो। डॉ। रमन सिन्हा ने छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है। कॉलेज में छात्राओं के खुले बाल पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही छात्राओं को कॉलेज परिसर के अंदर सेल्फी लेने पर भी मनाही रहेगी।
जारी ड्रेस कोड के अनुसार छात्राओं को एक या दो चोटी बांधकर कॉलेज आना होगा। यही नहीं अगर किसी ने बाल खुले रखे तो उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रायल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद मौजा, काला जूता और सर्दी के मौसम में रायल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनने के लिए अनिवार्य कर दिया है। भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कॉलेज) की कमेटी ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा भी नए ड्रेस कोड में छात्राओं के लिए कई अन्य निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मीडिया और कुछ छात्राएं बेवजह दे रहे तूल
जानकारी के अनुसार, एसएम कॉलेज में 12वीं के तीनों संकाय में 15 सौ छात्राएं नामांकित हैं। इस नए ड्रेस कोड के बाकी नियमों पर तो छात्राओं कि पूरी सहमति है लेकिन बालों में चोटी बांधने वाले फरमान पर आक्रोश है, जबकि कुछ छात्राओं ने इस फैसले का स्वागत भी किया है। एसएम कॉलेज में प्राचार्य प्रो। रमन सिन्हा कहा कि मीडिया और कुछ छात्राएं इसे बेवजह तूल दे रहे हैं।