तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद आज राबड़ी देवी आवास पर तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां पर उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से जरूर हुई, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बन सकी हैं। वहीं तेज प्रताप ने कल से राजद दफ्तर में जनता दरबार लगाने का ऐलान कर दिया है।

राबड़ी आवास से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरी तेजस्वी यादव से बात शुरु ही हुई थी कि संजय यादव उनको उठाकर ले गए। ये संजय यादव कौन होता है, दोनों भाईयों के बीच फूट डलवाने वाला। तेज प्रताप इस दौरान गुस्से में भी दिखे। बता दें कि संजय यादव तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार हैं।