अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में हलचल तेज है। चीन, पाकिस्तान और रूस ने तालिबान का समर्थन किया है। वहीं अब भारत में भी तालिबान के समर्थन मना स्वर मुखर होने लगे हैं।
सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने भी तालिबान के समर्थन में बयान दिया है। सज्जाद नोमानी ने कहा कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं। तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी। इन नौजवानों ने काबुल की जमीन को चूमा और अल्लाह को शुक्रिया कहा।
नोमानी ने कहा कि एक बार फिर यह तारीख रकम हुई है। एक निहत्थी कौम ने सबसे मजबूत फौजों को शिकस्त दी है। काबुल के महल में वे दाखिल हुए। उनके दाखिले का अंदाज पूरी दुनिया ने देखा। उनमें कोई गुरूर और घमंड नहीं था, बड़े बोल नहीं थे, मुबारक हो। दूर बैठा हुआ यह हिंदुस्तानी मुसलमान आपको सलाम करता है। आपके हौसले को सलाम करता है और आपके जज्बे को सलाम करता है।