प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीने के बाद आप अमूमन क्या करते हैं । आसान सा जवाब होगा – फेंक देते हैं । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । यूके बेस्ड इस एअरलाइन्स कंपनी के सभी क्रू मेंबर अब इस बोतल को रिसाइकल करके उसका कपड़ा पहनेंगे । यूके की एअरलाइन्स कंपनी EsyJet ने प्लास्टिक रिसाइकल के लिये ये कदम अहम माना जा रहा है । हर एक आउटफिट 45 बॉटल का बनकर तैयार होगा।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक़, इससे करीब 5 लाख प्लास्टिक के बॉटल को हर साल दोबारा प्रयोग में लाया जा सकेगा। यूनिफॉर्म को भी रिन्यूएबल एनर्जी की प्रक्रिया से डेवलप किया जाएगा। इस ड्रेस का पिछले साल ट्रायल भी हो गया है और केबिन में इसकी सस्टेनिबिलिटी भी बेहतर पाई गई है।
ट्रायल्स में ये बात सामने आई कि रिसाइकल प्लार्टिस यूनिफॉर्म में घर्षण प्रतिरोध की क्षमता नॉन रिसाइकल की तुलना में ज्यादा है। जिस मेटेरियल का इस्तेमाल हुआ है उसमें पॉलिस्टर की तुलना में करीब 75% कम कॉर्बन फूटप्रिंट है। ये 5 साल का कॉन्ट्रेक्ट है जिसमें करीब 2।7 मिलियन प्लास्टिक बॉटल का रिसाइकल होगा।
EasyJet ने न सिर्फ यूनिफॉर्म बल्कि इसे पैक करने वाले आइटम और इससे जुड़े दूसरे आइटम की भी पैकेजिंग को भी इकोफ्रेंडली ही रखा है। सिंगल यूज प्लास्टिक का जितना कम से कम यूज हो उसे करने का प्रयास किया गया है।
बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि नल के पानी की तुलना में बॉटल बंद पानी हमारे पर्यावरण को 3500 गुणा अधिक नुकसान पहुंचाता है। स्टडी में पानी के तीन पसंदों को लिया गया है। इसमें टैप वाटर, बॉटल वाटर और फिल्टर्ड टैप वाटर हैं। इसमें पर्यावरण को होने वाले नुकसान और इंसानों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर रिसर्च किया गया। इसमें टैप का पानी सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाला रहा। इसके बाद फिल्टर पानी और सबसे ज्यादा बॉटल का पानी।