बिहार के लोगों के लिये खुशखबरी है । अब रसोई गैस के लिये उन्हे एजेंसी के लाइन में नहीं लगना होगा । न ही उन्हे गैस की किल्लत से रूबरू होना पड़ेगा । बिहार के पांच और शहरों को गैस पाइपलाइन योजना में शामिल कर लिया गया है। दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज और सिवान में घरेलू गैस की आपूर्ति, पाइपलाइन के जरिए होगी। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक जल्द ही योजना के तहत बिडिंग की जाएगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में बिहार के 5 शहरों के लिए खास जानकारी दी है। एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने बताया कि बिहार के और 5 शहरों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज और सिवान को गैस पाइपलाइन योजना में शामिल कर लिया गया है। अगले दौर में इनकी बिडिंग की जाएगी। इन शहरों में पाइपलाइन के जरिए घरेलू गैस की आपूर्ति की जाएगी। मंत्री ने बताया कि शहरी घरों में पाइप से घरेलू गैस की आपूर्ति योजना के तहत मई 2021 तक पटना के 31,624 घरों में पाइप कनेक्शन दिया जा चुका है।