जाप कार्यकर्ताओं के लिये खुशखबरी है । जेल में बंद पप्पू यादव को जमानत मिल गइ है । लेकिन फिलहाल वो जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे । उनको फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही रहना पड़ेगा । दरअसल पप्पू यादव को पटना के एक अन्य मामले में जमानत मिली है। पटना के गर्दनीबाग थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उनके खिलाफ बिना सरकारी अनुमति के धरना प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाना का आरोप लगाया गया था। इस मामले में पप्पू यादव ने पटना कोर्ट से बेल देने की गुहार लगायी थी। पटना के सब जज-14 अमलेश कुमार सिंह की कोर्ट ने आज इस मामले में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जमानत दे दी।
वैसे इस मामले में जमानत मिलने के बावजूद पप्पू यादव जेल से नहीं छूटेंगे। पप्पू यादव अपह’रण के मामले में जेल गये हैं, जिसमें उन्हें जमानत नहीं मिली है। आपको बता दें कि पप्पू यादव को अपह’रण के एक 32 साल पुराने मामले में जेल भेजा गया है। वैसे राजनीति के जानकारों का कहना है पप्पू यादव के सेवा के कार्यो से ड’रकर सरकार ने उन्हे जेल में डाल दिया है ।