नरेन्द्र मोदी । भारत के प्रधानमंत्री । सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहते हैं । उनके जीवन में क्या चल रहा है उन घटनाओं की पल-पल की अपडेट यहाँ देते रहते हैं । अपनी नई घोषणाओं, बैठकों, उद्घाटन वग़ैरह की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
इतने एक्टिव रहने के चलते ही इंस्टाग्राम में मोदी जी के अभी 5.6 करोड़ Followers हैं। इसी के चलते मोदी जी अपने देश में टॉप 10 Followers रखने वालों में से आते हैं साथ ही मोदी जी भारत में सबसे ज्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले पॉलिटिशियन भी हैं।
लेकिन इन सबसे अलग एक और बात है जो सबसे मजेदार है । आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मोदी जी के इंस्टा पेज के साथ टैगासुर ने क्या किया है । इतनी गंध मचा रखी है कि पुछिये मत ।
कौन होते हैं टैगासुर
टैगासुर वो प्राणी है जो बिना वजह आपको सोशल मीडिया में टैग करते हैं । ये लोग अपने सोशल मीडिया अकांउट से बिना सोचे समझे किसी भी सेलिब्रिटी को टैग कर देते हैं । फिर चाहे उस तस्वीर से उनका कोई लेना देना नहीं हो । ये लोग अपनी पॉटी करते तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाल देते हैं और बड़े बड़े लोगों को टैग कर देते हैं ।
मोदी जी की Instagram Profile जितनी साफ़ सुथरी और अच्छी लगती है उनकी Profile के Tagged Section में उतनी ही भसड़ मची पड़ी होती है कि क्या बताएं. (जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि Tagged Photos में वो तस्वीरें और वीडियो होते हैं जिस इंसान की Profile आपने खोली हुई है.
जब हमने मोदी जी की Profile Tagged Photos खोल कर देखी तो ऐसा लगा मानो कोई और दुनिया ही खुल गयी हो. नीचे हम Profile का ScreenShot लगा रहे हैं, आप भी देखिये कैसे लोग मोदी जी को बेवज़ह Tag कर रहे हैं.