त्योहारों के मौसम के बीच अपराधियों ने पटना पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था के दावों की पोल खोलकर रख दी है। हथियार से लैश अपराधियों ने पटना में डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ड्राइवर और गार्ड को बंधक बना अपराधियों ने 50 लाख रुपए से अधिक एलईडी टीवी, 35 हजार रुपए, एक पिकअप वैन और ड्राइवर का मोबाइल फोन लूट लिया है।
डकैती की ये वारदात पटना के मेहदीगंज थाना इलाके की है। दरअसल, राजेन्द्र मेहता पथ में बजरंगपुरी के रहने वाले राजेश कुमार सिंह का गोदाम है। राजेश ने सैमसंग टीवी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले रखा है। गोदाम में टीवी का स्टॉक होने के साथ ही राजेश वहीं से अपनी ऑफिस भी चलाते हैं।
वारदात रविवार 20 अक्टूबर की देर रात की है। रात करीब साढ़े 11 बजे एक पिकअप वैन सामान लेकर वहां पहुंची थी। इसी के पीछे 4 लोग भी वहां पहुंचे। उन लोगों ने खुद को सामने वाले गोदाम में काम करने वाला बताया। साथ ही खुद को प्यासा बताया। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड गोदाम के अंदर पानी लाने के लिए चला गया। इसी बीच अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पिकअप वैन के ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया। फिर सिक्योरिटी गार्ड को। अपराधियों ने पिस्टल के बट से वार भी किया। फिर दोनो के हाथ-पैर बांध कर मुंह में कपड़ा भी डाल दिया। ताकि ये दोनों शोर न मचा सकें।
इसके बाद उसी पिकअप वैन में 200 से 250 एलईडी टीवी लोड कर अपराधी फरार हो गए। भागने से पहले अपराधी ड्राइवर का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। सोमवार को इस वारदात की जानकारी मेहदीगंज थाना की पुलिस को दी गई। पटना सिटी के एईएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस की शुरुआती जांच में ड्राइवर से लूटे गए मोबाइल का टॉवर लोकेशन गोपालगंज जिले के डुमरिया इलाके में मिला है। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।