दरभंगा एयरपोर्ट ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रचा है । यह कीर्तिमान यात्रियों के आवाजाही को लेकर है । कल दरभंगा एयरपोर्ट ने कुल 2805 यात्रियों को अपने एयरपोर्ट पर विभिन्न फलाईटों के माध्यम से उतारने का काम किया है । इनमें से 1332 यात्री विभिन्न शहरों से उड़ान भरकर दरभंगा पहुंचे वही 1573 यात्रियों ने विभिन्न शहरों के लिए दरभंगा से उड़ान भरी। सभी उड़ाने अपने नियत समय पर एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट को मिल रहे एयर ट्रैफिक से नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी खूश है। दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए अब दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और विकास के लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी है। यात्रियों की बढ़ी संख्या पर दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन भी खुश है और इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी प्रसंन्नता जाहिर की है।
फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट से अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए विमान सेवा उपलब्ध है। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और गोपालगंज के यात्री अब पटना की बजाय दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। वही समस्तीपुर, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, पूर्णिया, फारबिसगंज, विराटनगर और गोपालगंज से भी लोग पटना की जगह दरभंगा एयरपोर्ट पर ही हवाई यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री अपने हवाई यात्रा के लिए आ रहे है जिसे लेकर दरभंगा एयरपोर्ट की ओर से ट्वीट कर प्रसन्नता जतायी गयी है।