मनसुख मांडविया । भारत के नए नवेले स्वास्थ्य मंत्री । कल जैसे ही उन्होनें मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया । ट्रोलरों ने उनके पुराने ट्वीट खोद डाले । अब इस ट्वीट पर मीम्स की बरसात हो रही है । एक से एक कमेंट आ रहे हैं । एक से एक जोक बनाए जा रहे हैं ।
मामला दरअसल मनसुख जी के टूटी-फूटी अंग्रेजी को लेकर है । सोशल मीडिया में ट्रोलरों का बस एक ही काम होता है । किसी भी तरीके से लोगों को फेमस (फिर चाहे वो बदनाम करके ही क्यों न हो) कर देना । और ट्रोलर कल से उन्ही में लगे हुए है ।
असल में मनसुख मांडविया की शुरूआत के दौर में अंग्रेजी थोड़ी तंग थी । इस वजह से ट्वीटर पर उन्होनें टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखना शुरू किया और अब जब वो स्वास्थ्य मंत्री बने हैं ट्रोलरों ने उन्हे निशाना बना शुरू कर दिया ।
एक ट्रोलर ने लिखा है –
अंग्रेजी की क्लास जरूर ले लें । नहीं तो फादर ऑफ नेशन और नेशन ऑफ फादर का अंतर कैसे पता चलेगा ।
वहीं कुछ लोग बचाव में भी आए हैं । सेफाली ने लिखा है – कुछ लोग मनसुख वाडिया की अंग्रेजी को लेकर उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं । उनको बता दें कि अंग्रेजी सिर्फ एक भाषा है । यह आपके ज्ञान का परिचायक नहीं है ।