एक बकरे की कीमत कितनी हो सकती है । 10 हजार । बीस हजार । या ज्यादा से ज्यादा 50 हजार । लेकिन क्या आपने कभी ऐसे बकरे के बारे में सुना है जिसकी कीमत 11 लाख हो सकती है । जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के अमरोहा की ।
यहाँ एक बकरे की कीमत 11 लाख रूपये रखी गई है । इस बकरे की खासियत बस इतनी है कि इसके एक तरफ ओम और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है ।
इसे देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रहती है । दिल्ली तक से खरीददार पहुँच रहे हैं । ग्रामीणों ने एक लाख रूपये तक की कीमत लगा दी थी लेकिन बकरा स्वामी 11 लाख की कीमत पर अड़े हुए है ।
अब देखना यह है कि कौन होगा इस बकरे का खरीददार । क्या मिल पाएगा 11 लाख का खरीददार ।