एक चोर चोरी क्यों करता है । या तो अपने शौक पूरे करने के लिये । या मजबूरी में । लेकिन जैसे भी करता है चोर का काम है चोरी करके चुपचाप चले जाना । लेकिन कुछ चोर ऐसे भी हैं जो कभी बहुत ज्यादा मजबूरी के लिये चोरी करते हैं । और उनमें से कुछ तो ऐसे भी हैं जो चोरी करने के बाद पैसा लौटा भी देते हैं । ऐसे ही एक चोर की चिट्ठी वायरल हो रही है ।
यह घटना है मध्य प्रदेश के भिंड की, जहां एक चोर ने पहले चोरी की और फिर जाते हुए सफाई देते हुए एक चिट्ठी छोड़ गया। उस चिट्ठी में चोर ने चोरी करने की मजबूरी बताते हुए चोरी के सामान की पूरी कीमत लौटाने का वादा भी किया है। ज़ी न्यूज की ख़बर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह चोरी छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी करने वाले एक सिपाही के घर में हुई। भिंड में रह रहे सिपाही के परिवार का कोई भी सदस्य उस चोरी के समय घर पर नहीं था। पुलिस ने बताया कि चोर ने चोरी के बाद मकान-मालिक के नाम एक चिट्ठी भी छोड़ी जिसमें उसने चोरी करने का कारण बताया है।
चोर ने जो पत्र छोड़ा उसमें अपने चोरी करने का कारण बताते हुए उसने लिखा है:
“सॉरी दोस्त, ये मैं एक मजबूरी के कारण कर रहा हूं। मेरे दोस्त की जिंदगी का सवाल है। चोरी ना की तो उसकी जान चली जाएगी। चोर ने आगे पैसे लौटाने का वादा करते हुए लिखा ‘चिंता मत करना, जैसे ही पैसे आएंगे, तुम्हारे घर में फेंक जाऊंगा। तुम पैसे की बिल्कुल टेंशन मत लेना।”
पत्र के अंत में चोर ने ‘धूम 3’ लिखा और खुद को एक अच्छा इंसान भी बताया। अब इस चोर की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। साथ ही साथ उसकी ये चिट्ठी भी खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में इस पत्र को लेकर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं । तरह तरह की बातें हो रही है । कुछ इन्हे इमानदार चोर बता रहे हैं तो कुछ जय-वीरू वाली जोड़ी ।