अजय देवगन की जिस बहुप्रतिक्षित फिल्म का आप सबको इंतजार था । फाइनली उसकी रिलीजिंग डेट आ गई है । 1971 के वार की कहानी वाले इस फिल्म के रिलिजिंग डेट को खुद अभिनेता अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है । अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर साझा किया है और इसके रिलिजिंग डेट को अपने ट्वीटर हैंडल पर डाला है ।
क्या है भुज की कहानी?
‘भुज- दी प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन एयर फोर्स विंग कमांडर विजय कार्णिक का रोल करने जा रहे हैं. ये फिल्म इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 वॉर के पीरियड में बेस्ड है. इस युद्ध वाले माहौल में गुजरात के भुज एयरपोर्ट को चालू रखने की जिम्मेदारी विजय के पास थी. लेकिन पाकिस्तान से हो रही भारी बमबारी की विजय से भुज का एयर स्ट्रिप बर्बाद हो गया था. एयर स्ट्रिप का मतलब होता है, एक खास हिस्सा, जहां प्लेन उतरते हैं. और जहां से उड़ान भरते हैं, उसे रनवे कहा जाता है. भुज एयरपोर्ट भारतीय एयर फोर्स के लिए जरूरी पोर्ट था. इसलिए विजय ने 50 एयर फोर्स के अफसरों और 60 अन्य सिपाहियों के साथ स्ट्रिप को ठीक करने की बात सोची. ये काम जल्दी से जल्दी होना था. जितने ज़्यादा लोग होंगे, उतना जल्दी काम होगा. इसलिए उन्होंने आसपास के गांव की महिलाओं से गुज़ारिश की, कि वो एयर स्ट्रिप बनाने में उनकी मदद करें. इसके बाद 300 महिलाओं ने भारतीय सेना की मदद उस स्ट्रिप को ठीक करने में की. फिल्म में अजय के अलावा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क भी दिखाई देंगे.
कब आ रही है फ़िल्म
वीरता की इस ज़बरदस्त कहानी को 13 अगस्त को रिलीज़ कर दिया जाएगा. डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम के सब्सक्राइबर्स ‘भुज’ को बिना किसी एड ब्रेक के देख पाएंगे. वहीं अगर आप ‘डिज्नी+हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन प्लान लिए हुए हैं तो भी आप के लिए ‘भुज’ उपलब्ध तो रहेगी.