हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव आज शाम 6 बजे खत्म हो गया । एग्जिट पोल के आंकड़े धराधर बीजेपी के पक्ष में गिरते दिखाई दे रहे हैं । हरियाणा और महाराष्ट्र में तो कई पार्टियों का खाता भी खुलता नहीं दिखाई दे रहा है ।
हरियाणा एग्जिट पोल
न्यूज़ चैनल रिपब्लिक ने सर्वे एजेंसी जन की बात के साथ मिलकर एग्जिट पोल जारी किया है। उनके एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को 52-63, कांग्रेस को 19-15, जेजेपी को 9-5, आईएनएलडी को 1-0 और अन्य को 9-7 सीटें मिल सकती हैं।
टाइम्स नाउ एग्जिट पोल (Exit Poll) 2019 में भी हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। सर्वे के अनुसार बीजेपी को 71 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस को 11 जबकि जेजेपी को 5 सीटें मिल दिख रही हैं। अन्य के खाते में 3 सीटें आएंगी। अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 46.2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है। जबकि कांग्रेस को 22.8 फीसदी, जेजेपी को 9 फीसदी और अन्य को 22 फीसदी वोट।
न्यूज एक्स के एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी को 77 सीटें, कांग्रेस को 11 सीटें और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं।
एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में आईएनएलडी (INLD) और आप (AAP) का खाना नहीं खुला। वहीं बीजेपी की बंपर जीत दिखाई दे रही है, बीजेपी को 90 में से 75 सीटें, कांग्रेस को 10 सीटें, जेजेपी और 2 और अन्य को 3 सीटें।
हरियाणा में सीएम खट्टर (करनाल), पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला किलोई), रणदीप सिंह सुरजेवाला (कैथल), किरण चौधरी (तोशाम) और कुलदीप विश्नोई (आदमपुर) और जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचना कलां) समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एग्जिट पोल के अनुमान आ चुके हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को राज्य में दो तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है। एग्जिट पोल्स के अनुसार हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनते दिख रही है।
महाराष्ट्र एग्जिट पोल
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल
एबीपी-सी वोटर के सर्वे में महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बंपर जीत हासिल होने का अऩुमान है। सर्वे में भाजपा-शिवसेना को 204 सीटें जबकि कांग्रेस-एनसीपी को 69 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अन्य दलों को 15 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस MY INDIA का एग्जिट पोल
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को 166 से 194 सीटें मिलने के आसार। कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटों पर जीत की संभावना। भाजपा को अकेले 109 से 124 और शिवसेना को 57 से 70 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को अकेले 32 से 40 और एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं।
न्यूज 18- Ipsos के एग्जिट पोल
न्यूज 18- Ipsos के एग्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। इस गठबंधन को 243 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी को 41 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं अन् को 4 सीटें मिलने का अनुमान है।