बिहार के सहरसा जिला । अपने ज्ञान और विद्वता के लिये जग प्रसिद्ध है । शंकराचार्य के विजय रथ को इसी जिले के मंडन मिश्र और उनके पत्नी उभय भारती ने रोक दिया था । यहाँ की धरती ने एक से एक विद्वान को जना है । मायानंद मिश्र, साकेतानंद, राजकमल चौधरी सरीखे रचनाकार अपनी कलम से इतिहास रच चुके हैं ।
उसी सहरसा की धरती से एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें एक शिक्षक ऑनलाइन क्लास के दौरान अपने बच्चों को गाली देते हुए कह रहे हैं कि, ‘सवाल नहीं बन रहा है, तो जाकर मौसी से बियाह कर लो।‘
इस सर का नाम है ‘जे के जय’ । सहरसा के कहरा गैस गोदाम रोड में इनका कोचिंग है । फिजिक्स पढ़ाते हैं बच्चों को । जे के कोचिंग के नाम से मशहूर है। इनके कोचिंग की खास बात ये है कि ये जबरदस्त लॉबी करते हैं । यानी इनके यहाँ फिजिक्स पढ़ रहे हैं तो आपको इन्हीं के सिंडिकेट के कोचिंग में और विषय पढ़ना होगा । लड़को को माँ-बहन की गाली देकर पढ़ाना इनका खास स्टाईल है । क्लास में भी बेल्ट खोलकर बच्चों को मारने लगते हैं ।
इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । लोगों का कहना है कि ऐसे मास्टर साहेब के उपर कार्रवाई होनी चाहिये । यह पढ़ाई का तरीका नहीं हो सकता ।