कहते हैं सामाजिक जीवन में इंसान को फूंक-फूंक कर कदम रखना होता है । जरा सी गलती हुई कि लोग सर से उतारकर सीधा जमीन पर पटक देते हैं । क्रिकेट में तो ये हमेशा से ही होता आया है । लोग कभी भी किसी भी खिलाड़ी को भगवान बना लेते हैं और दूसरे ही पल उन्हे नीचे भी उतार देते हैं ।
ऐसा ही एक वाकया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुआ । धोनी रिटायरमेंट के बाद भी आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी खेत में अपनी फॉर्मिंग के फोटो के लिये तो कभी फूटबाल खेलते तस्वीर के लिये । लेकिन इस बार उन्होनें जो फोटो शेयर की है उस पर उन्हे आलोचना ही मिल रही है ।
दरअसल धोनी पिछले दिनों शिमला की सैर पर गए हुए थे। इस दौरान उन्होनें अपनी कई फोटो सोशल मीडिया पर डाली । कभी हिमाचल की प्रसिद्ध पहाड़ी टोपी तो कभी वहाँ की हसीन वादियों की वजह से वो चर्चा में बने रहें। इन सब फ़ोटोज़ पर उन्हें अच्छी प्रक्रिया भी मिली । लेकिन अपनी एक फोटो के लिए उन्हे जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैं। दरअसल उन्होंने शिमला के मीना बाग होम स्टे में एक फ़ोटो खिंचवाई । इस फोटो में धोनी एक सकारात्मक संदेश के साथ नज़र आ रहे हैं.
यह संदेश है ‘प्लांट ट्री, सेव फारेस्ट’ यानी ‘पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ।’ हालांकि ये अच्छा संदेश था लेकिन समस्या ये हुई कि पेड़ों को बचाने का यह संदेश पेड़ की ही कटी लकड़ी की तख्ती पर लिखा हुआ था । और धोनी यहीं पर फंस गए । लोग इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ ने लिखा, ‘यह तो ऐसा ही हो गया कि तंबाकू बेचने वाली कंपनी कैंसर अस्पताल बनाने का काम कर रही है.’ तो कोई लिख रहा है, ‘ये मैसेज भी लकड़ी के टुकड़े पर लिखा है.’