बिहार की राजधानी पटना । हरेक साल जलजमाव के कारण विश्व स्तर पर इसकी थू-थू होती रहती है । पिछले बार का बाढ़ सबको याद ही होगा । तत्कालीन माननीय उपमुख्यमंत्री शुशील मोदी जी को हॉफ पैन्ट में भागना पड़ा था । बहुत फजीहत हुई थी और संप हाउस की रिपेरिंग के लिये जोर-शोर से काम शुरू हुआ था ।
इस बार ही कमोबेश वही हालात है । कल पटना में करीब घंटो तक बारिश हुई । आलम ये रहा कि पुरा पटना पानी पानी हो गया । डिप्टी सीएम रेणु सिन्हा के घर में भी पानी घुस आया । घुटने भर पानी । ऐसे में आम लोगों के घरों की क्या हालत हुई होगी ।
इतना ही नहीं बिहार विधानसभा में पानी घुस आया है । पटना एयरपोर्ट में भी पानी भर गया । इसके साथ ही कई वीआईपी इलाके भी जलमग्न हो गया है ।
बता दें कि पिछली रात राजधानी पटना में जोरदार बारिश हुई है । मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार पटना में 145.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है । तेज गर्जन के साथ हुई बारिश ने लोगों की नींद तोड़ दी । मौसम विभाग के अनुसार अभी दो तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा । गरज के साथ बारिश का अनुमान है । साथ ही साथ बिजली भी तड़कने की संभावना है ।