पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग अब वोटरों से भी कोरोना वैक्सीन लेने की अपील करेगा। राज्य निर्वाचन आयोग चाहता है कि चुनाव में वोटिंग करने वाले सभी वोटर कोरोना का टीका ले लें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।
राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के लिए भी कोरोना का टीका लेना अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। सरकार ने कहा है कि जो कोरोना का टीका नहीं लेंगे, वे पंचायत का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सरकार के इस निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग दिशा-निर्देश जारी करेगा। दूसरी ओर आयोग की कोशिश है कि पंचायत चुनाव के वोटर भी कोरोना का टीका ले लें। बिहार में पंचायत के करीब 6 करोड़ वोटर हैं। आयोग के सचिव योगेंद्र राम के अनुसार आयोग की प्राथमिकता है कि सभी वोटर भी टीका ले लें।
दूसरी पंचायत का चुनाव अब सितंबर-अक्टूबर में संभावित है। इसकी तैयारी चल रही है। बिहार में पहली बार ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। आयोग इसकी तैयारियों में जुटा है। ईवीएम की अनुपलब्धता और फिर कोरोना की दूसरी लहर के कारण पंचायत का चुनाव समय पर नहीं हो पाया। 15 जून के पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी थी। हालांकि, समय पर चुनाव नहीं होने व पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के कारण सरकार को पंचायतों के संचालन के लिए परामर्शी समिति का गठन करना पड़ा।