पटना पुलिस के शिकंजे में आए आमिर खान को अगर आप बॉलीवुड एक्टर समझ रहे हैं तो ये एक्टर आमिर खान नहीं है। ये पटना सिटी के नवाब बहादुर रोड का रहने वाला मो. आमिर खान है। इसे और इसके दूसरे साथी आमिन उर्फ इरफान को पटना के खांजेकला थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, खांजेकला एरिया में ही एक गुप्त ठिकाने पर तीन लोग मिलकर नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। नकली नोट छापने और फिर उसे मार्केट में भंजाने का सिलसिला पिछले कई महीनों से चला आ रहा था।
आमिर खान को पटना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने उसके एक साथी को भी पकड़ा है। जबकि उसका तीसरा साथी अभी फरार चल रहा है। गिरफ्तार किए गए आमिर खान के पास से काफी संख्या में नकली नोट बरामद हुआ है। प्रिंटिंग मशीन के जरिए आमिर खान अपने साथियों के साथ मिलकर नकली नोट छाप रहा था।
इस बारे में जैसे ही पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली, उसके आधार पर सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार के आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। पहले पुलिस की टीम ने पड़ताल की। नकली नोट छापने के धंधे में मो। आमिर खान, आमिन उर्फ इरफान और मो। सैयद जियान शमिल है। इसमें इनका तीसरा साथी अभी फरार चल रहा है। छापेमारी के दौरान इनके ठिकाने से पुलिस टीम ने नकली नोट छापने की प्रिंटिंग मशीन, 200 के 4, 100 के 63, 50 के 10 और 20 व 10 रुपए के भी कई नकली नोट बरामद किए। इसके अलावा पिस्टल की दो खाली मैगजीन, एक गोली और कुछ दूसरे सामान भी बरामद किए गए हैं।
सिटी एसपी ईस्ट के अनुसार पूछताछ में इन शातिरों ने बताया कि यू ट्यूब पर इन तीनों ने नोट छापने का एक वीडियो देखा था। उसके बाद ही एक्सक्यूटीव बॉड खरीदा। फिर वीडियो को बार—बार देख कर नकली नोट छापना शुरू कर दिया। इस मामले में खांजेकला थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फरार चल रहे तीसरे साथी की तलाश में छापेमारी चल रही है। इनके कनेक्शन और आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।